
सलमान खान ने न्यूयॉर्क में आयोजित हुई आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फरेंस में कैटरीना कैफ के लिए अचानक बर्थडे सॉन्ग गा कर कैटरीना का सप्राइज कर दिया.
नई दिल्ली: इस समय लगभग पूरा बॉलीवुड आईफा अवॉर्ड 2017का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचा हुआ है. गुरुवार को यहां पहुंचे सितारों ने अपने फैन्स से मुलाकात की और उसके बाद सितारे आईफा की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फरेंस में पहुंचे. इस कॉन्फरेंस में यूं तो सभी एक से बढ़कर एक सितारे थे, लेकिन इस प्रेस कॉन्फरेंस में सारी नजरे कैटरीना कैफ की तरफ थीं, जिनके लिए खुद सलमान खान ने ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना गाया. दरअसल 16 जुलाई को कैटरीना का जन्मदिन है और कैटरीना अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सलमान खान ने इस प्रेस कॉन्फरेंस में अचानक बर्थडे सॉन्ग गा कर कैटरीना का सप्राइज कर दिया. अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकादमी (आईआईएफए) की इस प्रेस कॉन्फरेंस में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, कृति सेनन, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण धवन भी स्टेज पर मौजूद थे.