
मुंबई।मिस वर्ल्ड 2017 चुनी गई मानुषी छिल्लर ने भारत पहुंचते ही अपने देशवासियों और प्रशंसकों को ढेर सारे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। सोमवार की सुबह वह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और बप्पा के दर्शन किए। मानुषी छिल्लर अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं। उनके साथ माता-पिता और छोटा भाई था। पूरे परिवार ने साथ मिलकर सोमवार सुबह बप्पा की पहली आरती की और दिल से मानुषी की इस सफलता के लिए गणपति को शुक्रिया कहा। हरियाणा से 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने चीन के सान्या में भारत को 17 साल बाद इस खिताब से नवाजा है। मुंबई पहुंचते ही छिल्लर ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही भावुक पल था। मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं। अपना सारा प्यार मुझ पर लुटाने के लिए धन्यवाद। शनिवार देर रात मुंबई पहुंचने पर छिल्लर का जबर्दस्त स्वागत हुआ।